Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों के धरनों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने किसानों से बात-बात पर प्रदर्शन ना करने का कहा. सीएम मान ने सख्त लहजे में कहा कि किसानों ने बटाला में हुए हादसे को लेकर धरना क्यों नहीं दिया. जहां एक युवक की नाड़ में लगी आग की वजह से जलने से मौत हो गई. सीएम मान ने कहा अब भी जगह-जगह नाड़ में आग लगाई जा रही है. उन्होंने कहा किसान पंजाब का वातावरण ठीक नहीं होने देना चाहते. 

Continues below advertisement

‘किसान सरकार को हराना चाहते है’नाड़ में लगाई जाने वाली आग को लेकर सीएम मान ने कहा कि किसान अगर सरकार का साथ दें तो समस्या का हल निकाला जा सकता है लेकिन ऐसा लगता है कि किसान सरकार को ही हराना चाहते है. लेकिन ऐसा करने से सबसे ज्यादा नुकसान तो किसानों के पारिवारिक सदस्यों को ही होता है और पर्यावरण भी प्रदूषित होता है. 

धरनों को लेकर सीएम ने साधा निशानासीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले जत्थेबंदी अपना धरना लगाने से पहले वजह देखते थे, लेकिन आजकल जगह देखते है जहां भी जगह मिलती है चादर बिछाकर बैठ जाते है. मांग क्या है वो भी बाद में देखी जाती है पहले धरना लगा दिया जाता है. सीएम मान ने कहा कि वो लोग ऐसा ना करके पंजाब के विकास के लिए सरकार का सहयोग करें.

Continues below advertisement

सीएम मान ने की तेलंगाना की तारीफसीएम मान ने तेलंगाना की तारीफ कर उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर टोबे के डैम बनाकर 200-250 एकड़ में बारिश के पानी से सिंचाई करते है. ट्यूबवैल नहीं चलने दिए जाते. इसकी वजह से वहां भूजल स्तर पौने 3 मीटर ऊपर आ गया है. उन्होंने कहा कि वहां तो डॉक्टरों की भी हर तीन महीने बाद क्लास लगाई जाती है. इसके अलावा सीएम मान ने पानी-बिजली की बचत के लिए फसल की किस्म भी सुझाई. 

यह भी पढ़ें: Punjab Bypoll: राजनीति के तीन दिग्गज AAP के पास, फिर भी अपनी सीटों पर घटा मतदान