Punjab News: पंजाब विधानसभा दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही के दौरान सीएम भगवंत मान ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को लेकर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र ने सभी राज्यों में एक व्यक्ति को राज्यपाल के रूप में तैनात किया है. वो जिन राज्यों में तैनात हैं उनके मुख्यमंत्रियों से हंगामा नहीं करते या फिर कोई पत्र नहीं लिखते तो उनके पास केंद्र से फोन आ जाता है कि आप काम क्यों नहीं कर रहे.  

RDF को लेकर राज्यपाल को घेरासीएम मान ने राज्यपाल के द्वारा लिखे गए पत्रों को 'प्रेम पत्र' बताते हुए कहा कि वो लिखते हैं, कई सवालों के जवाब भी पूछते हैं. मैंने कई सवालों के जवाब भी दिए है. और समय मिलने पर और सवालों के जवाब भी उनकी तरफ से दे दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि केवल पत्र लिखना ही राज्यपाल की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि राज्यपाल की जिम्मेदारी है कि उनको भी सरकार के लिए आवाज उठानी चाहिए. केंद्र से जाकर आरडीएफ फंड की मांग करनी चाहिए. बल्कि वो तो उल्टा करते है पंजाब यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर हरियाणा का पक्ष लेते हैं.

 

‘राजभवन सत्ताधारी पार्टी के दफ्तर बने’सीएम मान ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि राजभवन सत्ताधारी पार्टी के दफ्तर बन गए है. ना कोई पैसा आने देते है और ना ही कोई स्कीम आने देते है. उन्होंने कहा कि ये हमारा हक है हम कोई भीख नहीं मांग रहे. आरडीएफ का पैसा हमारी पंजाब सरकार का है जो 3622 करोड़ रुपए है. अगर 3622 करोड़ रुपए पूरे आए तो पूरे पंजाब की सड़कों को चमका दिया जाएगा. मंडियों आबादी बढ़ने से शहर के बीच में आ गई है उन्हें शहर से बाहर बनाया जाएगा. क्या पंजाब की कोई कीमत नहीं है जहां शहीदेआजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, शहीद उधम सिंह की कुर्बानी की भी कोई कीमत नहीं समझी जा रही. 

यह भी पढ़ें: Giani Harpreet Singh Removal: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को हटाने पर राजनीति, CM मान का ने SGPC प्रधान पर कसा तंज