Punjab: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में चुनाव के ऐलान के बाद सियासी घमासान और आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. सोमवार (18 मार्च) को बीजेपी पंजाब प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Kumar Jakhar) और सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के सियासी तकरार देखने को मिली. यह नोंक-झोंक पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्‌ढा की चुनावी माहौल में गैर-मौजूदगी को लेकर शुरू हुई. 


दरअसल सुनील जाखड़ ने लोकसभा चुनाव में आप नेता राघव चड्ढा की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया और पार्टी के भीतर आंतरिक कलह और असंतोष पर सफाई देने को कहा. इसपर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पलटवार करते हुए उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. भगवंत मान ने जाखड़ से कहा कि 'आप जिस पार्टी में हैं उसी की चिंता करिए. साथ ही पत्रकारों को यह बताइए कि आप किस पार्टी के दृष्टिकोण से बात कर रहे हैं.' 


भगवंत मान ने किया पलटवार
भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि 'मिस्टर जाखड़, कृपया उस पार्टी की चिंता करें जिसमें आप मौजूदा समय में हैं. साथ ही पत्रकारों को यह स्पष्ट करें कि आप किस पार्टी के दृष्टिकोण से बात कर रहे हैं. कांग्रेस में सत्ता संभालना, बीजेपी में नेता होना और अकाली दल को गठबंधन के लिए निमंत्रण देना. जाखड़ जी, आप मेरे पंजाब के लोगों को क्या समझते हैं? कभी-कभी आप मरते हुए पक्षी की तरह व्यवहार करते हैं, कभी-कभी एक फलते-फूलते पक्षी की तरह व्यवहार करते हैं, जवाब दीजिए.'


जाखड़ ने क्या कहा?
बता दें इससे पहले सुनील जाखड़ ने  एक्स पर लिखा कि 'राजनीतिक रूप से तनावपूर्ण माहौल में राघव चड्ढा की दिलचस्प अनुपस्थिति के लिए कई कारण बताए जा रहे हैं. इस पर केजरीवाल और भगवंत मान की चुप्पी ने ऐसे आक्षेपों को ही बल दिया है. अब एक न्यूज रिपोर्ट से पता चलता है कि चड्ढा अपनी आंखों के इलाज के लिए लंदन गए हैं. अगर ऐसा है, तो मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'





वहीं जाखड़ ने एक बयान में कहा कि 'राघव जी केजरीवाल की आंखों के तारे हैं. वह काफी हद तक पंजाब में 'सुपर मुख्यमंत्री' के रूप में काम कर रहे हैं और निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपमानित कर रहे हैं. अब संसदीय चुनावों की घोषणा के साथ उनकी अनुपस्थिति 'आप' के भीतर घमासान की ओर इशारा करती है.'


आप दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही है. हालांकि, वह पंजाब में 13 और असम में दो सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है. बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर एक जून को वोटिंग होगी.



ये भी पढ़ें: Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला के घर में गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेबी बॉय को जन्म