Punjab News: बारिश के कारण बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा (Crop Compensation) आज यानी गुरुवार से मिलना शुरू हो गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा, 'फसल खेतों में पर पैसे खातों में. पंजाब के खेती सेक्टर के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. बरसात से खराब हुई फसलों का मुआवजा 20 दिनों में आज से मिलना चालू हो गया है. खराब फसल अभी खेतों में है, लेकिन नुकसान का पैसा किसानों के खातों में डलने शुरू हो चुका हैं. AAP की ईमानदार सरकार के काम बोलते हैं.'



'आज तक नहीं मिला इतना मुआवजा'


आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सीएम मान के ट्वीट को रिट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'आज तक पंजाब में पहले किसी सरकार ने फसलें बर्बाद होने पर इतना मुआवजा इतनी जल्दी किसानों को नहीं दिया. अब ईमानदार सरकार है. जनता की अपनी सरकार है. जनता के सुख दुःख में उनके साथ हैं.' आपको बताते चलें कि बारिश से पंजाब में करीब 14 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई. जिसके बाद पंजाब सरकार ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को वैशाखी पर 15,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की घोषणा की. सीएम भगवंत मान ने कहा था कि वे खुद भी किसानों को चेक देंगे.



गेंहू के दाम में कटौती का खर्च देगी सरकार


इतना ही नहीं, एक दिन पहले सीएम मान ने ट्वीट करते कहा था कि, 'केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के दाने में नमी की कमी और छोटे दानों के कारण गेहूं के दाम में कटौती का खर्चा पंजाब सरकार अपनी तरफ से वहन करेगी. किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. हम हर मुश्किल घड़ी में साथ खड़े हैं.' इससे पहले राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के सैंपल भेजते हुए किसानों की तरफ से पंजाब को विशेष पैकेज दिया जाने की मांग की गई.


ये भी पढ़ें:- Punjab Weather: IMD का अलर्ट! धूप में ना निकलें, एक हफ्ते में 9 डिग्री तक बढ़ गया तापमान