Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. पीएम मोदी (PM Modi) की रैली की वजह से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली थी. चरणजीत सिंह चन्नी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि एक राज्य के मुख्यमंत्री के साथ यह व्यवहार गलत है.
दरअसल, सोमवार को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूवमेंट के चलते इलाके में नो फ्लाई जोन लगाया गया था. पीएम मोदी सोमवार को पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक रैली को संबोधित करने पंजाब गए हैं. चन्नी को होशियारपुर में अपनी पार्टी के नेता राहुल गांधी की रैली में शामिल होना था.
अधिकारियों ने कहा कि 'नो फ्लाई जोन' लागू होने के कारण चन्नी के हेलिकॉप्टर को चंडीगढ़ से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई. घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए चन्नी ने कहा, ''मैं मुख्यमंत्री हूं, आतंकवादी नहीं. एक सूबे के मुख्यमंत्री के साथ यह व्यवहार ग़लत है. ख़ैर, जितने भी तू कर सितम, हंस हंस के सहेंगे हम.''
पिछले महीने बढ़ा तनाव
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर में रैली संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन सुरक्षा में चूक होने की वजह से पीएम मोदी की रैली संबोधित किए बिना ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा था. उस वक्त पीएम मोदी ने चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसते हुए शुक्रिया कहा था.
उस घटना के बाद पीएम मोदी सोमवार को पहली बार पंजाब पहुंचे और बीजेपी उम्मीदवारों के लिए रैली की. पंजाब में एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.