Punjab News: पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द होने पर राजनीति तेज हो गई है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है. चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि पीएम मोदी की सुरक्षा का मुद्दा उठाकर पंजाब को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. इसके साथ ही चरणजीत चन्नी ने दावा किया कि पीएम मोदी की रैली सुरक्षा कारणों की वजह से नहीं बल्कि भीड़ कम होने की वजह से रद्द हुई.

चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की जान को खतरे का मुद्दा इसलिए बनाया जा रहा है ताकि राज्य में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार को गिराया जा सके.  मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मोदी की जान को कोई खतरा नहीं था, बल्कि फिरोजपुर में भाजपा की रैली में लोगों की संख्या कम होने के कारण उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि रैली स्थल पर खाली कुर्सियों के कारण प्रधानमंत्री सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी वापस चले गए.

चन्नी ने आरोप लगाया कि'' जिस झूठे बहाने पर प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा रद्द की, वह पंजाब को बदनाम करने और राज्य में लोकतंत्र की हत्या करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है जैसा कि पूर्व में जम्मू कश्मीर में किया गया.''

चन्नी ने किया जान को खतरा नहीं होने का दावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी एक किलोमीटर से अधिक दूर थे तो प्रधानमंत्री की जान को खतरा कैसे हुआ. उन्होंने कहा कि जहां मोदी का काफिला रुका, वहां एक नारा भी नहीं लगा, तो उनकी जान को खतरा कैसे हो सकता था.

चन्नी ने कहा कि पंजाबियों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है और वे कभी भी प्रधानमंत्री के जीवन तथा सुरक्षा के लिए कोई खतरा पैदा नहीं कर सकते. चन्नी ने कहा कि 70,000 कुर्सियों के साथ रैली में केवल 700 लोग मौजूद थे, यह मोदी सरकार के खिलाफ लोगों के मन में बढ़ती नाराजगी को दर्शाता है.

Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी से कहा- राजनीति मत करो वरना करारा जवाब मिलेगा