PGIMER Chandigarh Assistant Professor Recruitment 2022: चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर (PGIMER Chandigarh) में नौकरी पाने का बढ़िया अवसर सामने आया है. यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों (PGIMER Chandigarh Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों (PGIMER Chandigarh Assistant Professor Recruitment 2022) पर सेलेक्शन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से होगा. पीजीआईएमईआर के इन पदों (PGIMER Chandigarh Bharti) पर साक्षात्कार 11 मई 2022 से शुरू होंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Chandigarh Sarkari Naukri) के माध्यम से संस्थान में कुल दस पद भरे जाएंगे. ये वैकेंसीज (Chandigarh Government Job) कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं और फिलहाल एक साल के लिए हैं.


वैकेंसी विवरण –


पीजीआईएमआर, चंडीगढ़ में निकले इन पदों का (PGIMER Chandigarh Recruitment 2022) का विवरण इस प्रकार है.


एनेस्थीसिया: 1 पद


ईएनटी: 1 पद


जनरल सर्जरी: 1 पद


इंटरनल मेडिसिन: 1 पद


मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी: 1 पद


गायनकोलॉजिस्ट: 1 पद


ऑप्थल्मोलॉजी: 1 पद


ऑर्थोपेडिक्स: 1 पद


बाल रोग: 1 पद


रेडियो-डायगनॉसिस: 1 पद


नोटिस से पाएं डिटेल –


इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट्स पीजीआईएमआर, चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. शैक्षिक योग्यता और आयु संबंधी विवरण हर पद के लिए अलग-अलग चेक किया जा सकता है.


इस पते पर होगा इंटरव्यू –


वे कैंडिडेट्स जो अर्हताएं पूरी करते हों, वे 11 मई 2022 के दिन दोपहर में दो बजे वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं. कैंडिडेट्स को इस पते पर पहुंचना है - समिति कक्ष, कैरों प्रशासनिक ब्लॉक, पीजीआईएमईआर, सेक्टर 12, चंडीगढ़.


जरूर ले जाएं ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स –


कैंडिडेट्स साक्षात्कार के लिए जाते समय अपने साथ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स जरूर ले जाएं. इंटरव्यू के समय सभी डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स वैरीफाइ किए जाएंगे. विस्तार से जानने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 


दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों पर कसी नकेल, किसी खास दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म लेने के लिए नहीं कर सकते अभिभावकों को बाध्य