Chandigarh Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. कांग्रेस की ओर से जारी इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इसमें चंडीगढ़ के लिए भी एक नाम शामिल किया गया है. कांग्रेस ने मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से चुनाव मैदान में उतारा है. मनीष तिवारी की सीट बदल दी गई है. 


जानकारी के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार (13 अप्रैल) को हुई बैठक में पंजाब के लिए बड़े फैसले लिए गए. आनंदपुर साहब से सांसद मनीष तिवारी की सीट बदलने की अटकलें लगाई जा रही थी. जिसके बाद पार्टी ने अब उन्हें चंडीगढ़ से टिकट दिया है.


चंडीगढ़ से मनीष तिवारी लड़ेंगे चुनाव


पंजाब में कांग्रेस के तीन सांसदों को फिर से मैदान में उतारा गया है. इसमें मनीष तिवारी का नाम भी शामिल है, जिनकी सीट अब बदल दी गई है. मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से पार्टी ने उतारा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. पंजाब में कांग्रेस और आप आपसी सहमति से 'इंडिया' गठबंधन से इतर अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. प्रदेश में आम आदमी पार्टी की ही भगवंत मान की सरकार है. ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की पूरी संभावना है. कांग्रेस ने अमृतसर से गुरजीत औजला को प्रत्याशी बनाया है.


बता दें कि पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. साल 2019 में कांग्रेस ने यहां सबसे ज्यादा 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी के खाते में 2 सीट ही जा पाई थी. अकाली दल भी 2 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में 1 सीट गई थी. पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 4 जून को पंजाब समेत देशभर की सभी लोकसभा सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


बिना इजाजत पैरिस पहुंचे चंडीगढ़ के 3 IAS अफसर, 7 दिन तक टैक्सपेयर्स के पैसों पर काटी मौज, अब एक्शन