चंडीगढ़: पंजाब विधासभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शनिवार यानी आज चंडीगढ़ (Chandigarh) पहुंचकर राजभवन में राज्यपाल बनवारी लाल (Governor Banwari Lal) से मुलाकात ही.


16 मार्च को शपथ लेंगे भगवंत मान


राज्यपाल से मुलाकात कर भगवंत मान ने पंजाब में नई सरकार के गठन का दावा किया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद भगवंत मान ने बताया की, “ वे 16 मार्च को भगत सिंह के गांव खटकर कला में 12.30 बजे शपथ लेंगे.” मान ने आगे कहा कि अच्छी कैबिनेट देंगे. जो पंजाब में पहले फैसले नहीं हुए वो फैसले लिए जाएंगे. राज्यपाल से मिलकर समर्थन पत्र दे दिया है. पंजाब के सभी लोगों को शपथ में आने का नयौता है. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के घर-घर से लोग इस शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे.


भगवंत मान पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे- केजरीवाल


बता दें कि भगवंत मान ने गुरुवार को दिल्ली जाकर केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को शपथग्रहण का न्योता भी दे दिया था. जिस पर आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, “मेरे छोटे भाई भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वह मुझे शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए मेरे आवास पर आए थे. मुझे यकीन है कि भगवंत पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे, ”


केजरीवाल और मान 13 मार्च को अमृतसर में एक मेगा रोड शो करेंगे


इस बीत पार्टी ने ट्वीट किया है कि जीत का जश्न मनाने और जनता को धन्यवाद देने के लिए केजरीवाल और मान 13 मार्च को अमृतसर में एक मेगा रोड शो में शामिल होंगे. बता दें कि  शुक्रवार शाम पार्टी के 92 विधायकों की बैठक हुई थी. मान के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए शनिवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की.


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, यहां करें चेक


भगवंत मान के शपथ ग्रहण की तैयारियां हुई शुरू


बहरहाल पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह के लिए नवांशहर में शहीद भगत सिंह के गांव खटकरकलां में जोरो-शोरों से तैयारियां की जा रही है. गौरतलब है कि शहीद भगत सिंह के गांव में भगवंत के शपथग्रहण से आम आदमी पार्टी एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश में है. पहला बीजेपी के राष्ट्रवाद को जवाब देना और दूसरा आम लोगों से जुड़े होने की छवि को देशभर में पहुंचाना. बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 117 में 92 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है. इस चुनाव के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी से लेकर कांग्रेस के कई बड़े दिग्गजों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल तक चुनाव हार गए.


ये भी पढ़ें


Chandigarh: लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर HC ने केंद्र से पूछा यह सवाल, जानें- केंद्र की तरफ से क्या कहा गया