Chandigarh Corona New Advisory: चंडीगढ़ सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने कोविड के लिए नई एडवाइजरी जारी कर दी है, इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजिनक स्थानों पर कोविड एप का सख्ती से पालन करने को कहा है. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने अपनी इस एडवाइजरी में क्या करें और क्या न करें को लेकर भी जानकारी दी है. 


 चंडीगढ़ प्रशासन की कोविड की नई एडवाइजरी के अनुसार ये काम करें



  1. अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर पहनें.

  2. छींकते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या दुपट्टे से ढकें और तभी खाँसें.

  3. इसे इस्तेमाल के तुरंत बाद इस्तेमाल किए गए टिश्यू को बंद डिब्बे में फेंक दें.

  4. भीड़भाड़ वाली जगहों और बंद जगहों से जाने से बचें.

  5. सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. 

  6. बार-बार हाथ धोते रहें और साबुन और पानी के अलावा सेनिटाइजर से भी हाथ साफ करें.

  7. अनावश्यक यात्रा से बचने की कोशिश करें.

  8. यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं, आपको बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी है तो डॉक्टर को दिखाएं.

  9. यदि आपको कोरोना के लक्षण हैं तो कृपया कोविड हेल्पलाइन नंबरों 1075 और 9779558282 पर कॉल करें.

  10. सभी लोग कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाएं.



Mohali News: 7 साल की सानवी ने एवरेस्ट बेस कैंप पर लहराया तिरंगा, रचा इतिहास, 9 दिनों में तय किया 65 किमी ट्रैक


चंडीगढ़ प्रशासन की कोविड की नई एडवाइजरी के अनुसार ये काम न करें



  1. अगर आपको खांसी और बुखार है तो किसी के भी निकट संपर्क से बचें.

  2. अपने हाथों से अपनी आंख, नाक और मुंह को नहीं छूएं.

  3. सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें.


Punjab Heatwave: भीषण गर्मी के बीच मवेशियों को बचाने के लिए जारी हुई ये एडवाइजरी