Chandigarh News: चंडीगढ़ में करीब 25,000 हजार कर्मचारियों के लिए राहत की खबर आई है. चंडीगढ़ प्रशासन ने फैसला किया है कि पिछले पांच साल से कर्मचारियों के बकाया एरियर को एक बार में ही जारी किया जाएगा. चंडीगढ़ प्रशासन के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने यह आदेश जारी कर सभी सेक्रेटरी हेड ऑफ डिपार्टमेंट को आदेश की कॉपी पहुंचा दी है. हर डिपार्टमेंट के एचओडी को यह एरियर अप्लाई करने का आदेश भी दिया गया है. 

चंडीगढ़ प्रशासन के फैसले के अनुसार छठे पंजाब वेतन आयोग के तहत 1 जनवरी 2016 से 30 सितंबर 2021 तक का एरियर कर्मचारियों को मिलेगा. प्रशसन के इस फैसले का फायदा चंडीगढ़ के 25 हजार कर्मचारियों को होगा. साथ ही इसका फायदा पंजाब के डेपुटेशन पर कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को भी होगा. 

कर्मचारियों को एरियर 3-8 लाख तक मिलेगा. यह एरियर वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट से जारी किया जाएगा. वेतन संशोधन के तहत एरियर जारी करने का सभी विभागों को निर्देश दिया गया है. सभी विभाग अपने कर्मचारियों के वेतन को लेकर बजट की आवश्यकता की जांच करें.

अमित शाह ने किया कर्मचारियों के लिए घोषणा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने चंडीगढ़ दौरे के दौरान एक बड़ा एलान किया है. अमित शाह ने कहा है कि अब चंडीगढ़ केंद्र शासित क्षेत्र प्रशासन के कर्मचारियों की सेवा शर्तें अब केंद्रीय सिविल सेवाओं के अनुरूप होंगी. अमित शाह ने दावा किया है कि इस बदलाव से बड़े पैमाने पर कर्माचारियों को फायदा होगा.

कर्मचारियों के लिए घोषणा पर उन्होंने कहा, ''यह चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों की लंबे समय से की जा रही मांग थी. मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सोमवार को एक अधिसूचना जारी की जाएगी और आगामी वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल से आपको फायदा मिलेगा. ''

ये भी पढ़ें- 

Mathura News: मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद को शुद्ध करने की उठी मांग, कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर

Muzaffarnagar News: बीकेयू में फूट के बाद बढ़ीं राकेश टिकैत और नरेश टिकैत की मुश्किलें, लगा ये बड़ा आरोप