पंजाब देश का सबसे समृद्ध और सुरक्षित राज्य बने. इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार तत्परता से काम कर रही है.

पंजाब की आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग का आधुनिकीकरण किया गया है. पुलिस को नई गाड़ियां, अत्याधुनिक हथियार दिए गए हैं. अब मान सरकार सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठा रही है.

सीमा पर सीसीटीवी कैमरेपड़ोसी देश की ओर से ड्रोन संबंधित गतिविधियों, नशे की चीजें और हथियारों सहित अन्य वस्तुओं की तस्करी की रोकथाम के लिए मान सरकार ने प्रभावी पहल की है.

पंजाब में पहली बार सीमापार से होने वाले अपराधों पर नजर रखने के लिए 585 स्थानों पर 2,127 कैमरे लगाए जा रहे हैं. इनमें 1,784 बुलेट कैमरे, 243 एएनपीआर कैमरे और 100 पीटीजेड कैमरे शामिल हैं.

20 करोड़ रुपये का बजटसीमा पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए मान सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में 20 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. इस राशि से सीमावर्ती क्षेत्र में जिन जगहों पर कैमरे लगने हैं, वहां नींव का काम शुरू हो गया है. जल्द ही पूरा सीमावर्ती गांव कैमरों की जद में होगा.

इन कैमरों के लगने से सीमा पर बसे गांवों को बड़ा फायदा मिलेगा. सीसीटीवी कैमरों में हर तरह की गतिविधियां कैद होंगी. इसकी मदद से सीमा पार से आने वाले तस्करों और ड्रोन पर नजर रख सकेंगे. मान सरकार के इस कदम से सीमापार से होने वाले अपराधों में शामिल अपराधी बचेंगे नहीं और बेकसूर फसेंगे नहीं.

डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.