BSF Jawan Purnam Kumar Shaw Video: पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को आज (14 मई) रिहा कर दिया. शॉ की अटारी-वाघा बॉर्डर से वतन वापसी हुई. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने 10 बजकर 30 मिनट पर शॉ को सौंपा. इसकी तस्वीर और वीडियो सामने आया है.
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि शॉ को सौंपने की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया.
बता दें कि पूर्णम कुमार शॉ को पहलगाम आतंकवादी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया था.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इसमें 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई.
उनकी रिहाई के लिए कई बार बातचीत हुई, लेकिन 20 दिनों बाद 14 मई को रिहाई हो सकी. पूर्णम कुमार शॉ पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिशरा के रहने वाले हैं.
रिहाई की खबर सुनते ही घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. घरवालों ने मिठाईयां बांटी. परिवार के एक सदस्य ने कहा कि अब हम उनसे बात करने और उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमारी प्रार्थना आखिरकार कबूल हो गई है.