Haryana News: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हरियाणा में राजनीतिक पार्टियों ने पूरा दमखम लगा दिया है. बीजेपी प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां कर रही है. वहीं जेजेपी भी 2 जुलाई से प्रदेश में रैलियां करने वाली है. आज हिसार के बरवाला में भी बीजेपी गौरवशाली भारत रैली का आयोजन कर रही है. जेजेपी के गढ़ में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है. इन दिनों गठबंधन को लेकर बयानबाजी भी चरम पर है. हिसार से सांसद चौधरी बृजेंद्र सिंह लगातार जेजेपी पर हमला बोल रहे है. 

जिस उचाना सीट की दावेदारी को लेकर गठबंधन के बीच टकराव शुरू हुआ था उसको लेकर भी यह रैली काफी महत्वपूर्ण होने वाली है.

जेजेपी की नजरें टिकी है इस रैली परजेजेपी बीजेपी की इस रैली पर नजरें टिकाए हुए है. हिसार की 7 विधानसभा सीटों पर जेजेपी का कब्जा है वहीं 4 पर बीजेपी का. बात करें पूरे लोकसभा क्षेत्र की तो 9 में से 5 सीटों पर बीजेपी और 4 पर जेजेपी का कब्जा है. 

प्रदेश में अलग-अलग रैलियां कर रहे बीजेपी-जेजेपीप्रदेश में जेजेपी-बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग अभी भी जारी है. लेकिन फिर भी दोनों पार्टियों के नेताओं की तरफ से कहा जा रहा है कि उनका गठबंधन आगे भी बना रहने वाला है. इसके बावजूद दोनों ही पार्टियां अलग-अलग रैलियां कर रही है. 

केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान करेंगे रैली को संबोधितबरवाला में आयोजित हो रही रैली को केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान संबोधित करने वाले है. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और कृषि मंत्री जेपी दलाल भी इस रैली में शामिल होने वाले है. आपको बता दें कि वर्तमान में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हिसार से सांसद भी रह चुके है. वहीं अब चौधरी बृजेंद्र सिंह हिसार से सांसद है जो लगातार दुष्यंत चौटाला पर निशाना साध रहे है. वो जेजेपी से गठबंधन तोड़ने के पक्ष में है. 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: सियासत का सावन! इनेलो के स्थापना दिवस पर JJP दिखाएगी ताकत, 2 महीने में 7 लोस क्षेत्र नापेंगे हुड्डा