Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ किस्मत आजमाई है. लेकिन बीजेपी की ओर से दूसरों दलों के लिए दरवाजे बंद नहीं किए गए हैं. बीजेपी (BJP) ने दावा किया है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार बनाने के लिए दूसरे दलों के साथ सहमति बनाई जा सकती है.


बीजेपी के संगठन महामंत्री प्रदूमन कुमार ने पंजाब में बीजेपी को पंजाब चुनाव में भारी समर्थन मिलने का दावा किया है. प्रदूमन कुमार ने कहा कि बीजेपी एनडीए में आने वाले किसी भी दल का स्वागत करने के लिए तैयार है. 


प्रदूमन कुमार ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य से जुड़े मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा, ''पंजाब चुनाव के दौरान बीजेपी ने राज्य की समस्याओं को उठाया है. हमने दूसरी पार्टियों को इन मुद्दों पर घेरा. पंजाब के लोगों को लगता है कि विकास के रास्ते पर चलने के लिए बीजेपी की जरूरत है. पीएम मोदी की रैलियों का असर पंजाब चुनाव के नतीजों में नज़र आएगा.''


किसान आंदोलन को लेकर किया यह दावा


प्रदूमन कुमार ने किसान आंदोलन का सच बाहर आने का दावा किया. बीजेपी नेता ने कहा, ''तीन कृषि कानूनों का विरोध पूरे देश में नहीं हो रहा था. अब जल्द ही सिर्फ पंजाब नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को यह मालूम चल जाएगा कि किसान आंदोलन के पीछे किन ताकतों का हाथ था.''


बता दें कि बीजेपी ने पहली बार पंजाब में 65 सीटों पर चुनाव लड़ा है. बीजेपी की सहयोगी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के हिस्से में 15 सीटें आईं. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Navjot Singh Sidhu ने किया दावा- जीत नहीं मिलने पर भी जारी रखेंगे पंजाब के लिए लड़ना