Haryana Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा के हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह रविवार (10 मार्च) को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी. बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बृजेंद्र सिंह का टिकट कटना तय माना जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने फैसला लेते हुए हाथ का दामन थामने का फैसला किया.


बृजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. मौजूदा वक्त में बृजेंद्र सिंह हरियाणा के हिसार से सांसद हैं. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को पटखनी दी थी लेकिन इस बार उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद नहीं थी.


सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में हुए शामिल


हरियाणा की राजनीति में अच्छी समझ रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थाम लिया. सोशल मीडिया पर उन्होंने सियासी मजबूरियों का हवाले देते हुए अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी. साल 2019 के चुनाव में बृजेंद्र सिंह ने आईएएस की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. 




बृजेंद्र सिंह ने 2019 में दुष्यंत चौटाला को हराया था


मौजूदा समय में हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की सभी 10 सीटों पर कब्जा किया था. बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी के टिकट पर हिसार से चुनाव लड़कर शानदार जीत हासिल की थी. उन्होंने जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और भव्य बिश्नोई को मात देकर हिसार सीट पर जीत हासिल की थी. बृजेंद्र सिंह के पिता चौधरी बीरेंद्र सिंह 2022 तक राज्यसभा के मेंबर रहे. वो केंद्र में मंत्री रहने के साथ साथ हरियाणा की सरकार में भी लंबे वक्त पर मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन रहेगा या नहीं? दुष्यंत चौटाला ने कही ये बात