Haryana News: हरियाणा के रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने पहरावर भूमि विवाद में सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है. मनोहर लाल खट्टर को कटघरे में खड़ा करने के बाद अरविंद शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखा हमला बोला है. सांसद अरविंद शर्मा ने कहा बाप-बेटे की जोड़ी जाति के आधार पर राजनीति करती है.


सांसद शर्मा ने 2005 से 2014 तक कांग्रेस शासन के दौरान हुड्डा पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. हुड्डा फिर से सत्ता में आना चाह रहे हैं लेकिन वह इसमें सफल नहीं होंगे. लोग जानते हैं कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो हालात कैसे थे इसलिए लोग अब किसी भी हालत में हुड्डा का समर्थन नहीं करेंगे. 


दरअसल सांसद अरविंद शर्मा करनाल जाते समय मुरथल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर ब्राहम्ण समाज के लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा कि पहरावर गांव में ब्राहम्णों की जो 15 एकड़ 3 कनाल जमीन है उसे सरकार को गौड़ ब्राहम्ण को दे देनी चाहिए. उस जमीन पर शैक्षिक और स्वास्थ्य संस्थान बनाने के लिए एक विकास योजना भी बननी चाहिए. शर्मा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जान बूझकर रोहतक के पहरावर गांव में करीब 15 एकड़ जमीन गौर ब्राह्मण एजुकेशन सोसायटी को सौंपने में देरी कर रहे हैं.


भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा यूनिट में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर लिया है. अरविंद शर्मा ने आरोप लगाया है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर अपना दिमाग लगाकर कोई भी काम नहीं करते हैं. इसके साथ ही अरविंद शर्मा ने कहा कि राज्य को ब्राह्मण समुदाय से संबंध रखने वाले सीएम की जरूरत है.


ये भी पढ़ें-



CM Bhagwant Mann ने दिया आदेश- सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में हाईकोर्ट के जज करेंगे जांच



Sangrur Lok Sabha Bypoll: उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू, 6 जून तक भरे जा सकते हैं पेपर्स