Punjab News: पीएम नरेंद्र मोदी के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने के फैसले के बाद से बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल में दोबारा गठबंधन होने के कयास लगाए जा रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर चुप्पी तोड़ी है. सुखबीर सिंह बादल ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी हाल में बीजेपी (BJP) के साथ दोबारा नहीं जाएंगे और बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर ही अलगा चुनाव लड़ेंगे.


सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि बीएसपी (BSP) के साथ उनका गठबंधन एकदम पक्का है. उन्होंने कहा, ''हम बीएसपी के साथ ही रहेंगे. हमारा भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलने का कोई इरादा नहीं है. अकाली दल अब बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.''


इससे पहले बीजेपी की ओर से अकाली दल के साथ दोबारा गठबंधन करने पर चुप्पी तोड़ी गई थी. बीजेपी ने कहा था कि उन्हें अकाली दल के साथ गठबंधन करने में कोई हर्ज नहीं है. बीजेपी ने हालांकि यह भी दावा किया था अगर अकाली दल गठबंधन करने के लिए तैयार होता है तो उसे बीजेपी की शर्तें माननी होंगी.


पिछले साल टूटा गठबंधन


बता दें कि अकाली दल बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगियों में से एक रहा है. दोनों पार्टियों के बीच पहली बार 1996 में गठबंधन हुआ था. पिछले साल हालांकि तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर अकाली दल ने बीजेपी के साथ अपना करीब 25 साल पुराना रिश्ता खत्म करने का एलान कर दिया था.


अब यह साफ है कि अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मैदान में उतरेगी. अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ गठबंधन का विकल्प खुला रखा है. 


Amarinder Singh ने चरणजीत चन्नी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सीएम और बादल परिवार में है साठगांठ