लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद पार्टी के प्रत्याशी और पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सूत्रों के मुताबिक, आशु और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के बीच संबंध ठीक नहीं हैं. उपचुनाव में भी पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने आशू के समर्थन में प्रचार नहीं किया. आशु ने अपनी मर्जी की टीम इस उपचुनाव में अपने साथ पार्टी आलकमान से लगवाई थी. आशु ने ये भी कहा था कि वडिंग और नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा को उनके समर्थन में प्रचार नहीं करना चाहिए. आने वाले दिनों में पंजाब कांग्रेस गुटबाजी बढ़ सकती है.
10 हजार 637 वोटों से हारे आशु
इस सीट पर 19 जून को हुए उपचुनाव के नतीजे आज (23 जून) को घोषित किए गए. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने जीत हासिल की. भारत भूषण आशु दूसरे नंबर पर रहे. संजीव अरोड़ा को जहां 35 हजार 179 वोट मिले, आशु 24 हजार 542 वोट हासिल करने में कामयाब रहे.
एक्स पोस्ट में आशु ने क्या लिखा?
चुनाव नतीजे के बाद कांग्रेस नेता ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और आभार जिन्होंने सभी रुकावटों के बावजूद चुनाव लड़ने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. मैं जनता के जनादेश का पूरे विनम्र भाव से सम्मान करता हूं."
इसके आगे उन्होंने लिखा, "उन सभी वोटर्स का विशेष तौर पर आभार जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया है मुझे वोट दिया. ये मैं कभी नहीं भूलूंगा." आप उम्मीदवार को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, "संजीव अरोड़ा जी को उनकी जीत के लिए मेरी तरफ से बधाई. मैं लुधियाना के कल्याण और विकास के लिए पूरा समर्थन और सहयोग का आश्वासन देता हूं, जिसका वादा उन्होंने वोट के लिए किया था." उन्होंने बीजेपी के जीवन गुप्ता और शिरोमणी अकाली दल के कैंडिडेट परउपकार सिंह घुम्मन को भी समान रूप से चुनाव लड़ने के लिए शुभकामनाएं दीं.