Punjab Assembly Session: पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने विश्वास मत साबित कर दिया है. विश्वास मत के दौरान सरकार के पक्ष में 93 वोट पड़े.  इस कार्यवाही के बाद विधानसभा का स्पेशल सत्र सोमवार को समाप्त हो जाएगा. वहीं विश्वास मत से पहले सीएम भगवंत ने अहम एलान किया. उन्होंने समर्थन मूल्य का भाव 360 रुपये से बढ़ाकर 380 रुपये  प्रति क्विंटल करने का एलान किया.


विधानसभा सत्र की शुरुआत में कांग्रेस विधायकों ने AAP के विश्वास मत का विरोध किया, लेकिन कुछ देर बाद हंगामा शांत हुआ और सदन की कार्यवाही आगे बढ़ा दी गई. सत्र के दौरान कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पहले प्रश्नकाल आता है और फिर शून्यकाल आता है.इस संबंध में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही को उचित तरीके से संचालित करने की अपील की. बाजवा ने कहा कि पंजाब के असली मुद्दों पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.


Punjab Job Alert: पंजाब में सिविल जज के पदों पर चल रही है भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन, जल्दी करें हाथ से निकल न जाए मौका


विधानसभा में AAP के हैं 92 विधायक
इससे पहले विधायक नरेंद्र कौर भारज ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग शहरों और कस्बों में दमकल की गाड़ियां दी गई हैं, लेकिन पर्याप्त स्टाफ नहीं होने के कारण गाड़ियां जस की तस खड़ी हैं. आग लगने की स्थिति में कोई मदद नहीं मिलती है और कर्मचारियों की जान भी चली गई है. इससे दमकल कर्मियों में अफरातफरी का माहौल है. उन्होंने संबंधित मंत्री से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया.


विश्वास मत पर चर्चा के लिए 117 सदस्यीय विधानसभा में हर पार्टी को उसके विधायकों की संख्या के आधार पर समय आवंटित किया गया था. AAP के पास विधानसभा में 92, कांग्रेस 18, शिअद 3, भाजपा 2, बसपा और एक निर्दलीय विधायक 1-1 हैं. 27 सितंबर को विधानसभा सत्र के उद्घाटन के दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा प्रस्ताव पेश किया गया था और फिर उन्होंने कथित तौर पर बीजेपी के 'ऑपरेशन लोटस' को लेकर निशाना साधा था.


Punjab News: एक और पंजाबी सिंगर पर हुआ जानलेवा हमला, यो-यो हनी सिंह ने की लोगों से प्रार्थना की अपील