पंजाब भीषण बाढ़ की चपेट में है. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (4 सितंबर) को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

इसके बाद उन्होंने कहा कि लोगों के दुख-दर्द को करीब से महसूस किया, पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की और राहत सामग्री भी वितरित की.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''इस कठिन समय में पंजाब सरकार हर परिवार के साथ मज़बूती से खड़ी है. हर ज़रूरतमंद तक मदद पहुंचाई जा रही है.'' उनके साथ पंजाब में आप के अध्यक्ष अमन अरोड़ा भी मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अकेले नहीं हैं, पूरा देश उनके साथ है. हमें पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इस आपदा से जल्द बाहर निकलेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''1988 के बाद 37 साल में पहली बार पंजाब इतनी भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है. लेकिन हमारी सरकार, मंत्री, विधायक, अधिकारी और हमारे वॉलंटियर्स दिन-रात लोगों की मदद करने और राहत कार्यों में लगे हुए हैं.'' 

उन्होंने कहा, ''जो लोग गांव छोड़ने से इंकार कर रहे हैं उनके पास उनके घर तक मदद पहुँचाई जा रही है. राहत शिविरों में रहने आए लोगों के लिए वहाँ पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं. हर गांव के लिए एक गज़ेटेड अधिकारी नियुक्त है ताकि लोगों को मदद के लिए भटकना न पड़े.  संकट बड़ा है, पर उससे भी बड़ा है पंजाबियों का जज़्बा और एक-दूसरे की मदद करने की भावना. यही Spirit हमें जल्द इस आपदा से बाहर निकालेगी.''

 

केजरीवाल ने कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वो बुधवार शाम पंजाब पहुंचे थे. पंजाब इस समय दशकों की सबसे भीषण बाढ़ आपदाओं में से एक का सामना कर रहा है. यह बाढ़ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी वर्षा के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के साथ-साथ मौसमी छोटी नदियों के उफान पर बहने के कारण आए हैं.