Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त समाज मोर्चा के लगाए गए आरोपों का जबाव दिया है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का कहना है कि आम आदमी पार्टी पर लग रहे टिकट बेचने के आरोप गलत हैं. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया कि संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) की वजह से आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा. 


संयुक्त समाज मोर्चा के मुखिया बलबीर सिंह राजेवाल ने आरोप लगाया था कि वह टिकट बेचने के आरोपों की वजह से आप के सीएम उम्मीदवार नहीं बने.  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों से टिकट के लिये पैसे ले रही है. उन्होंने उस हालिया ऑडियो टेप को खारिज कर दिया, जिसमें यह आरोप लगाया गया था.


आम आदमी पार्टी और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच गठबंधन की संभावना खत्म हो चुकी है. केजरीवाल ने कहा, ''राजेवाल साहेब मुझसे मुलाकत करने मेरे घर आए थे. जिस दिन वह आए, उस दिन तक हम 90 टिकटों की घोषणा कर चुके थे और उन्होंने कहा था कि वह 60 टिकट चाहते हैं.''


केजरीवाल ने खारिज किए आरोप


आप नेता ने कहा कि उन्होंने रजेवाल से कहा कि अब केवल 27 टिकट दिये जाने बचे हैं और एसएसएम उनमें से 10-15 टिकट ले सकता है. उन्होंने कहा, ''मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि यदि संयुक्त समाज मोर्चा अलग से चुनाव लड़ता है तो आप निश्चित रूप से कुछ वोट खो सकती है.''


केजरीवाल ने पार्टी टिकट के बदले पैसे लिये जाने के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि आप में ऐसा नहीं होता. उन्होंने कहा, ''यदि कोई यह साबित कर देता है कि किसी ने टिकट बेचे और किसी ने उन्हें खरीदा तो मैं 24 घंटे के अंदर उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दूंगा. मैं कुछ भी बर्दाश्त कर सकता हूं, लेकिन भ्रष्टाचार को नहीं.''


बता दें कि संयुक्त समाज मोर्चा अब अकेले ही चुनाव मैदान में उतर रहा है. संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से बुधवार को 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की गई.


Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, राजनीतिक पर्यटक करार दिया