Punjab News: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का आज पंजाब दौरे का दूसरा दिन है. केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जालंधर में पूर्व उद्योगपतियों से मुलाकात कर बजट को लेकर उनके सुझाव जानने वाले है. लेकिन प्रशासन को केजरीवाल और सीएम मान के जालंधर दौरे के दौरान खलल पड़ने की चिंता सता रही है. उससे पहले ही सरकार ने विभिन्न विभागों के कई कर्मचारी नेताओं को उनके घरों में कैद कर नजरबंद किया है. 


कर्मचारी नेताओं को घरों में किया कैद
दरअसल, प्रशासन को शक है कि कर्मचारी नेता अपनी मांगों को लेकर केजरीवाल और सीएम मान दौरे के दौरान खलल डाल सकते है. जिसको लेकर एहतियातन पुलिस प्रशासन ने सरकार के आदेश पर सभी कर्मचारी यूनियनों के नेताओं को घर में बंद किया है. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि उन्हें दफ्तर नहीं जाने दिया जा रहा है. उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है. जिसको लेकर उन्होंने अपने संबंधित विभागों में सूचना दे दी है. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि उनका कोई प्रदर्शन का कार्यक्रम भी नहीं था. इसके बावजूद सरकार ने सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की बजाय उन्हें विरोध प्रदर्शन के डर से घर में नजरबंद कर दिया है. 


कारोबार में आ रही दिक्कतों को लेकर होगी बात
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान जालंधर के उद्योगपतियों से कारोबार में उन्हें आ रही समस्याओं के साथ-साथ उद्योग पॉलिसी पर भी चर्चा करने वाले है. 


उद्योगपति इन समस्याओं को लेकर करेंगे बात
खेल उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले भी अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने मुलाकात की थी और विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए सुझाव मांगे थे. उनकी तरफ से जालंधर की खेल इंडस्ट्री को बूस्ट करने और यहां खेल यूनिवर्सिटी खोलने की बात कही गई थी, जो अभी तक नहीं खोली गई. इसको लेकर बात की जाएगी. इसके साथ ही राज्य में इंस्पेक्टरी राज खत्म करने का वादा किया गया था, लेकिन अभी भी वैसा ही चल रहा है. उसके लेकर बात की जाएगा. पीपीसीबी की वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी जारी करने की भी उनसे मांग की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: इशारो-इशारों में किरण चौधरी ने सीएम खट्टर को किया आगाह, बोलीं- 'जनता कब पलट देगी...'