Haryana News: हरियाणा के पानीपत में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की रैली थी. जब केंद्रीय मंत्री ठाकुर का काफिले पानीपत पहुंचा तो आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई. पुलिस ने धक्का मुक्की कर आप कार्यकर्ताओं को सड़क से हटाया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं को चोंटे भी आई. 


आप नेता दीपक बग्गा का कहना है कि पहलवानों के मांगों की समर्थन में काले केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाए गए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा देश के हितों के लिए लड़ती रही और आगे भी लड़ती रहेगी.


बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर बोले ठाकुर
पानीपत में गौरवशाली रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर कहा कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पहले दिन से मजबूत है और आगे भी मजबूत रहेगा. देश और प्रदेश में 2024 में बीजेपी की सरकार ही बनने वाली है. 


विपक्षी दलों की बैठक पर बोले ठाकुर
पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 15 दलों ने बैठक कर एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया था लेकिन 15 में से एक भी सदस्य खुलकर अपनी बात नहीं कह पाया. देश के विकास को रोकने के लिए कुछ नेताओं ने ये रंगमंच तैयार किया है. लेकिन देश और प्रदेश की जनता अच्छे से समझती है वो किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है और बीजेपी की ही सरकार बनाने वाली है.


विश्व की तीसरी बड़ी ताकत बनेगा भारत
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नौ सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त बना है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अमेरिका की संसद में भी कहा कि अगले कुछ सालों में वो विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनेगा. वहीं हरियाणा के पूर्व में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ नहीं किया.


यह भी पढ़ें: Gurugram Crime News: गुरुग्राम में लिव इन में रह रहे युवक की छाती में घुसा चाकू, पार्टनर बोली- ‘तरबूज काटते वक्त’..