Anil Vij News: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने किसानों के प्रदर्शन के दौरान उन पर पर की गई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. लोकसभा चुनाव के बीच इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "किसानों पर गोली किसी के भी आदेश से चली, मैं उस समय गृहमंत्री था और मैं उसकी जिम्मेवारी लेता हूं."


दरअसल आज अनिल विज अंबाला से बीजेपी के प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में प्रचार करने अंबाला के पंजोखरा पहुंचे थे, जहां उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने किसानों के पास जाकर उनकी बात सुनी.




अनिल विज से बातचीत के दौरान किसानों ने प्रदर्शन के दौरान किसानों पर गोली चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर अनिल विज ने कहा कि अब वह हरियाणा सरकार में मंत्री नहीं हैं और बतौर विधायक वह उनकी मदद कर सकते हैं.


पूर्व गृहमंत्री ने ने किसानों से कहा कि पंजोखरा साहिब में उन्होंने काफी विकास के काम करवाए हैं. साथ ही उन्होंने किसानों से उन्हें समर्थन देने की भी बात कही. 


बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान से पहले बीजेपी नेता अनिल विज ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज वह अंबाला पहुंचे. रास्ते में उन्होंने किसानों को देख अपनी गाड़ी रोक ली और किसानों से बातचीत के लिए रुक गए.


हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. यहां छठे चरण में दस सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि इसके नतीजे चार जून को घोषित होंगे.


ये भी पढ़ें


बजरंग पूनिया का योगेश्वर दत्त पर हमला, बोले- 'अब बृजभूषण के गुर्गे संजय सिंह...'