Amritsar News: पंजाब में फैले अवैध ड्रग्स के धंधे के खात्मे के लिए पंजाब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.  इसी के तहत गुरुवार को पुलिस ने अमृतसर में 15 किलो हेरोइन और 8.40 लाख की नकदी के साथ एक 17 साल के लड़के को गिरफ्तार किया. पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) यूनिट  की टीमों ने शहर के राम तीरथ रोड पर स्थित एक नाके पर 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया.


मौके से भागने में सफल रहा गिरोह का सरगना


उन्होंने कहा कि किशोर अमृतसर के खासा गांव के रहने वाले अपने एक अन्य साथी रेशम सिंह के साथ नशीली दवाओं की खेंप को सप्लाई करने जा रहा था. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि नशीले पदार्थों की तस्करी के रैकेट के पीछे रेशम सिंह ही मास्टरमाइंड है. हालांकि रेशम सिंह मौके से भागने में सफल रहा.


10 दिन पहले पुलिस ने किया था ड्रग्स तस्करी गैंग का भंडाफोड़


बता दें कि इससे ठीक 10 दिन पहले पंजाब पुलिस ने सीमापार से अवैध ड्रग्स की तस्करी को अंजाम देने वाले एक कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए अमृतसर के लोपोके के थाथा गांव में एक ड्रग तस्कर  को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसके कब्जे से पांच किलोग्राम हेरोइन और 12.15 लाख रुपए की नकदी बरामद की थी. यादव ने एक  बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि  पाकिस्तान स्थित तस्करों ने ड्रोन का इस्तेमाल कर ड्रग्स की खेप को हवाई जहाज से गिराया था.


किशोर के पिता और दादा ड्रग्स तस्करी में काट रहे जेल की सजा


वहीं सीआई विंग अमृतसर के सहायक महानिरीक्षक अमरजीत सिंह बाजवा ने कहा कि किशोर के पिता और दादा एनडीपीएस अधिनियम के तहत जेल की सजा काट रहे हैं. वहीं किशोर के खिलाफ अमृतसर के एक पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें: Chandigarh: Ram Rahim की परौल के खिलाफ SGPC की याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब