Amritpal Singh News: पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल करने वाले अमृतपाल की जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल, आज अमृतपाल के माता-पिता मुलाकात के लिए पहुंचे थे, वहीं अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने बताया कि जीत से अमृतपाल बहुत खुश है और उसने सभी मतदाताओं का धन्यवाद दिया है.

Continues below advertisement

'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह से मुलाकात के बाद उनकी मां बलविंदर कौर ने कहा, ''अमृतपाल बहुत खुश है और उनसे मिलकर हमें बहुत खुशी हुई. उन्होंने कहा कि सारी संगत का धन्यवाद करो, जिसने भी सपोर्ट किया. संगत ने बहुत सपोर्ट किया है, ये बहुत अच्छा लगा''.