Amritpal Singh Detention Extended: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने जेल में बंद अमृतपाल सिंह की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत बढ़ा दी है. इसको लेकर अमृतपाल सिंह के पिता और चाचा दोनों ने पंजाब सरकार की आलोचना की. एक ओर पिता तरसेम सिंह ने कहा कि सरकार राजनीतिक क्षेत्र में अमृतपाल को खतरा मानती है, इसलिए जेल में रख रही है. वहीं, चाचा सुखचैन सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार सिखों पर काले कानून थोप रही है.
सुखचैन सिंह सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गडगज से मिलने गए थे. मुलाकात के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा सुखचैन सिंह ने कहा, "जत्थेदार साहिब ने हमारी शिकायतें सुनीं. सरकार बार-बार सिखों पर काले कानून थोप रही है. अमृतपाल सिंह ने युवाओं को बचाने की बात की. क्योंकि खडूर साहिब के लोगों ने अमृतपाल सिंह को बड़ी संख्या में वोट दिया है, इसलिए सरकारें घबराई हुई हैं. हमारा उद्देश्य पंजाब को बचाना है."
अकाल तख्त के जत्थेदार ने किया अमृतपाल को छोड़ने का आग्रहइस बीच, अमृतसर में जत्थेदार कुलदीप सिंह गडगज ने कहा कि पंजाब सरकार और केंद्र दोनों को पंजाब के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और निर्वाचित प्रतिनिधि के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई तुरंत वापस लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब सिख मांग करते हैं कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त और विशिष्ट कानून बनाए जाएं, तो सरकारें इस संवेदनशील मामले के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाती हैं.
जत्थेदार कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि जब सिखों को ‘दबाने’ की बात आती है, तो उन्हें लंबे समय तक कैद करने के लिए एनएसए जैसे कानूनों का ‘दुरुपयोग’ किया जाता है.
यह भी पढ़ें: 'मेरी हत्या की...', रवनीत बिट्टू का अमृतपाल सिह के ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े खालिस्तान समर्थक पर बड़ा दावा