Amritpal Singh Associate Papalpreet Singh: पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को पंजाब वापस लाया जाएगा. पंजाब सरकार ने पपलप्रीत सिंह पर से रासुका (NSA) हटाने की तैयारी कर ली है, जिसके बाद उसके पंजाब आने का रास्ता साफ हो गया है. पंजाब पुलिस उसे लाने के लिए डिब्रूगढ़ भी पहुंच गई है.
पपलप्रीत सिंह वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबियों में से एक है. वह उन 9 लोगों में शामिल है, जिनपर साल 2023 में रासुका लगाई गई थी और असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया था.
पपलप्रीत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लाएगी पंजाब पुलिसपपलप्रीत को साल 2023 में 10 अप्रैल को ही गिरफ्तार किया गया था. पंजाब की अजनाला पुलिस अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए डिब्रूगढ़ पहुंच गई है. दरअसल, पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले महीने मार्च 2025 में फैसला लिया था कि अमृतपाल सिंह के सहयोगियों के खिलाफ तीसरी बार रासुका के चार्ज बढ़ाने की मांग नहीं करेगी.
अमृतपाल सिंह भी आएगा पंजाब?अब पपलप्रीत सिंह को वापस लाए जाने से सवाल उठता है कि क्या अमृतपाल सिंह भी दो साल बाद पंजाब वापस लाया जाएगा? सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या अमृतपाल सिंह के पंजाब की ही जेल में रखा जाएगा या कहीं और भेजा जाएगा?
मार्च में अमृतपाल के सात सहयोगी लाए गए थे पंजाबबता दें, इससे पहले मार्च में अमृतपाल सिंह के 7 सहयोगियों को पंजाब लाया गया था. अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले के आरोप में सभी को डिब्रूगढ़ जेल से लाकर पंजाब की अजनाला कोर्ट में पेश किया गया था. डिब्रूगढ़ से रिलीज करने के बाद पंजाब की पुलिस ने उन्हें फिर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद पंजाब सरकार ने फैसला लिया था कि किसी पर भी फिर से NSA न लगाने का फैसला लिया था.
यह भी पढ़ें: Punjab: रेप पीड़िता का पादरी बजिंदर सिंह के समर्थकों पर बड़ा आरोप, 'कुछ अनजान लोग उनके...'