पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव की मतगणना बुधवार (17 दिसंबर) को होनी है. लेकिन उससे पहले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है जिसमें मतगणना की वीडियोग्राफी करने के आदेश देने की मांग की गई है. याचिका पर सुनवाई मंगलवार (16 दिसंबर) को होगी. 

Continues below advertisement

चुनावी मतगणना से पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने धांधली न होने की वजह से यह याचिका दायर की है. इसमें चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्षता से कराने के लिए भी कहा गया है. जिसकी वजह से हाईकोर्ट से वीडियोग्राफी के जरिए मतगणना कराए जाने के लिए कहा गया है.

दायर की गई याचिका में क्या कहा?

याचिका में कहा गया है कि ये याचिका चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता, विश्वसनीयता और शुद्धता बनाए रखने के लिए दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि बावजूद इसके कि मतगणना की वीडियोग्राफी करना कानूनी रूप से स्थापित प्रक्रिया है.

Continues below advertisement

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव में मतगणना की वीडियोग्राफी नहीं की जाती जिससे चुनावी प्रक्रिया के महत्वपूर्ण प्रक्रिया का कोई रिकॉर्ड नहीं बचता. मतगणना की वीडियोग्राफी न होने से ये प्रक्रिया निष्पक्ष न होने का अंदेशा रहता है और इससे जनता का लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास कम होता है. 

मामले पर क्या बोले अमरिंदर राजा वडिंग?

कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर राजा वडिंग ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि चुनाव में संदेह की कोई गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए. इसीलिए मैंने जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में वोटों की गिनती की वीडियोग्राफी की मांग करते हुए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का रुख किया है.

उन्होंने आगे कहा कि लोगों को यह देखने का अधिकार है कि प्रत्येक वोट निष्पक्ष रूप से गिना जाए. पारदर्शिता लोकतंत्र की आत्मा है. कांग्रेस अध्यक्ष के इस कदम पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है. फिलहाल इस मामले में अभी सुनवाई होना बाकी है.