Punjab News: पंजाब की राजनीति में इन दिनों शहीद-ए-आज़म भगत सिंह (Bhagat Singh) चर्चा में है. शहीदी दिवस पर छुट्टी के एलान को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार के फैसले पर एक ओर जहां कांग्रेस आलोचना कर रही है तो वहीं सरकार इसके बचाव में कोई कसर नहीं छोड़ रही.

इसी को लेकर मंगलवार को पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सीएम भगवंत मान के बीच बहस हो गई. 

सदन में विधायक और सीएम के बीच हुई बहसदरअसल, पंजाब सरकार ने कहा है कि 23 मार्च को शहीदी दिवस के दिन स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां रहेंगी. इस पर कांग्रेस विधायक ने कहा "भगत सिंह को याद करने का सही तरीका छुट्टी के बजाए बच्चों को यह बताना है कि कैसे भगत सिंह ने देश के लिए कुर्बानी दी. भगत सिंह के बारे में बच्चों को पढ़ाना ज्यादा सही तरीका है.''

इस पर सीएम भगवंत मान ने जवाब दिया- ''ये भी मेरे दिमाग में है. लेकिन आपको पता है कि भगत सिंह का जन्मदिन कब होता है."  सीएम ने कहा- "सरकारी दस्तावेजों के अनुसार भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर को हुआ था."

अमरिंदर ने किया यह पलटवारवहीं अब अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट को लेकर निशाना साधा है. भगवंत मान जी अधूरी जानकारी, जानकारी ना होने भी ज्यादा खतरनाक है... शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी का जन्मदिन 27 सितंबर को है या 28 सितंबर को... जैसा कि आपने कहा? कौन सही है? आप या अरविंद केजरीवाल जी?"

गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान मंगलवार को सदन में कहा है कि - "शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर पंजाब में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस मौके पर पंजाब के लोग शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं."

Punjab News: भगवंत मान ने अमरिंदर राजा से पूछा भगत सिंह का जन्मदिन, कांग्रेस नेता के पास नहीं था जवाब

Punjab की जीत के बाद चुनाव वाले राज्यों पर आम आदमी पार्टी की नज़रें, बनाया गया है बेहद ही खास प्लान