Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को निशाने पर लिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो वो सांसद परनीत कौर (Preneet Kaur) पर कार्रवाई करके दिखाएं. इससे पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा (Amarinder Singh Raja) ने दावा किया कि पटियाला से सांसद कांग्रेस परनीत कौर अब कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं है.


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया. विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने कांग्रेस की बजाए पीएलसी और बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. कांग्रेस पार्टी ने हालांकि आधिकारिक तौर पर परनीत कौर को निकालने को लेकर अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है.


अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, ''परनीत कौर अब कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं है. मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर यह बात कह रहा हूं. मैं आधिकारिक तौर पर कह रहा हूं कि अब परनीत कौर कांग्रेस पार्टी में नहीं है. जब तक मैं कांग्रेस पार्टी का हिस्सा हूं तब तक परनीत कौर को कांग्रेस पार्टी में नहीं रहने दिया जाएगा.''


अमरिंदर छोड़ चुके हैं कांग्रेस का साथ


इसी बात को लेकर अमरिंदर सिंह की पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. पंजाब लोक कांग्रेस की ओर से बयान जारी कर कहा गया, ''अमरिंदर सिंह पहले ही कांग्रेस छोड़ चुके हैं. परनीत कौर पर कार्रवाई करने का अधिकार सोनिया गांधी के पास है. पार्टी हाईकमान कार्रवाई करें ये धमकी नहीं दें.''


बता दें कि पिछले साल कांग्रेस पार्टी ने परनीत कौर को पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया था. लेकिन परनीत कौर ने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया था. उसके बाद से कांग्रेस ने परनीत कौर पर कोई कार्रवाई नहीं की है.


Navjot Singh Sidhu कांग्रेस में लटक रही तलवार के बीच सीएम भगवंत मान से करेंगे मुलाकात