Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले शिरोमणी अकाली दल ने शनिवार (25 मई) को पार्टी नेता और पूर्व मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया है. आदेश प्रताप कैरों शिरोमणी अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के जीजा हैं. सुखबीर बादल की बहन प्रणीत कौर की शादी आदेश प्रताप कैरों से हुई है.
अकाली दल के खडूर साहिब लोकसभा से प्रत्याशी विरसा सिंह वल्टोहा की शिकायत पर ये कार्रवाई हुई है. अकाली दल के जनरल सेक्रेटरी बलविंदर सिंह भूंदड़ ने पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ विचार-विमर्श करने के बाद इस फैसले पर मुहर लगाई है.
पंजाब में अकाली दल अकेले ही चुनाव मैदान में
पंजाब में 13 सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंकने में लगी है. पंजाब में शिरोमणि अकाली दल अकेले ही चुनाव मैदान में है. कृषि कानूनों पर विरोध के बाद SAD ने एनडीए से नाता तोड़ लिया था. जिसके बाद अकाली दल और और बीजेपी दोनों ही एकला चलो की राह पर हैं. बठिंडा सीट पर अकाली दल ने बादल परिवार की बहू और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को मैदान में उतारा है.
शिरोमणि अकाली दल ने खडूर साहिब लोकसभा सीट से विरसा सिंह वल्टोहा को उम्मीदवार बनाया है. उधर, प्रदेश में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.
पंजाब में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग
पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. इस सभी सीटों के लिए आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. राज्य की सभी सीटों पर अलग-अलग पार्टियों के कुल 328 उम्मीदवार चुनावी जंग में उतरे हैं. प्रदेश में जिन 13 सीटों पर आखिरी चरण में मतदान होगा उनमें अमृतसर, गुरदासपुर, खडूर साहिब, जालंधर लोकसभा सीट शामिल हैं. इसके अलावा होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, पटियाला, संगरूर सीट और बठिंडा लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे.
साल 2019 में चुनाव के नतीजे?
पंजाब में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 8 सीटों जीत हासिल करने में सफल रही थी. जबकि शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी को 2-2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, आम आदमी पार्टी के खाते में 1 सीट आई थी.
ये भी पढ़ें: