Punjab News: पंजाब के लुधियाना से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक शख्स ने खुद को मरा हुआ साबित करने के लिए एक व्यक्ति को मारकर उसकी जेब में अपना पहचान पत्र ड़ाल दिया और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर उसे अलग-अलग फेंक दिया. यहीं इस काम में आरोपी की पत्नी ने भी उसका साथ दिया दोनों एक स्कूटी पर शव के टुकड़ों को बोरी में ड़ालकर ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़े. लेकिन सीसीटीवी में कैद हुए तो उनका सारा भेद खुल गया.
कई राज्यों का मोस्ट वांटेड है आरोपी पंकजलुधियाना के आदर्श नगर में सिर कटी लाश बरामद हुई थी. जिसको लेकर पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पंकज है वो कई राज्यों का मोस्ट वांटेड अपराधी है. अपनी पहचान को खत्म करने के लिए उसने एक व्यक्ति की हत्या कर उसकी जेब में अपना पहचान पत्र ड़ाल दिया. कमिश्नर मंदीप सिद्धू ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इस पंकज नाम के अपराधी ने व्यक्ति का गला और हाथों की उंगलियां काट कर उसे बोरी में भर दिया और धड़ को अलग बोरी में रख लिया जिसके बाद एक्टिवा के उसकी पत्नी बोरी लेकर बैठ गई. दोनों ने शव को ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो दोनों पति और पत्नी सीसीटीवी में नजर आए जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों तक पहुंची.
मुंह में क्विक फिक्स काटा था गलाआरोपी पंकज मूलरुप से बिहार का रहने वाला है. वो फिलहाल लुधियाना के आदर्श नगर में रह रहा था. यहां उसने अपने हमशक्ल की तलाश की जिसका नाम राम प्रसाद था, उसने राम प्रसाद से पहले दोस्ती की फिर उसे शराब पिलानी शुरू कर दी. फिर एक दिन हत्यारे पंकज ने शराब के नशे में राम प्रसाद के मुंह में क्विक फिक्स की ताकि उसकी आवाज ना निकले और उसका गला काट दिया. फिर उसने शव को काटकर उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई. आरोपी पंकज पिछले 10 साल से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में 5 हत्या के मामले दर्ज है.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: सोनीपत में राहुल गांधी की धान रोपाई से गरमाई सियासत, बीजेपी-जेजेपी नेताओं ने कही ये बड़ी बात