Punjab Weather News: पंजाब में पिछले चार पांच दिनों से बारिश के बाद धूप खिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार से मौसम साफ होने लगेगा. वहीं पंजाब में मानसून (Monsoon) भी जल्द ही पहुंचने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में मानसून 25 जून से 5 जुलाई तक सक्रिय हो जाएगा, तब तक मौसम साफ रहेगा.

पंजाब के ज्यादातर शहरों में एयर क्वालिटी 'संतोषजनक' श्रेणी में

इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में बारिश का सिसलिसा जारी रहा. इस दौरान कई हिस्सों में बादल बरसे. मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 4 से 5 दिनों में पंजाब में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में है. 

जून में हुई औसत से अधिक बारिश

मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहा है कि पिछले चार दिनों में पंजाब में अच्छी बारिश होने से जून में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है. पंजाब में हमेशा सामान्य तौर पर 30.4 मिलीमीटर बारिश होती है. वहीं इस बार 30.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. दरअसल फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, गुरदासपुर, लुधियाना, कपूरथला, मोहाली, पठानकोट व तरनतारन में सामान्य से काफी अधिक बारिश हुई है. 

ये भी पढ़ें-

Sangrur By-Election: उपचुनाव के लिए संगरूर में थमा प्रचार, 23 जून को होगी वोटिंग, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Parkash Singh Badal Health: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को अस्पताल से मिली छुट्टी, 6 जून को कराया गया था भर्ती