ABP Haryana C Voter Survey: हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़कने के बाद से ही खट्टर सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. ऐसे में जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि '2.5 करोड़ की जनता वाले प्रदेश में 60 हजार पुलिसकर्मियों के साथ हर किसी को सुरक्षा नहीं दी जा सकती' तो विपक्ष उन पर आक्रमक हो गया. जनता में भी सीएम के इस बयान से रोष बढ़ने लगा. 


28% लोगों ने माना सही 


इसी बीच abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 2,367 लोगों की राय ली गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. मेवात में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद ये पहला सर्वे है. इस सर्वे में लोगों से पूछा गया है कि 'हर किसी को पुलिस सुरक्षा नहीं दे सकते' वाला सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान सही है या गलत? आपको जानकार हैरानी होगी कि सिर्फ 28% लोगों ने ही सीएम खट्टर के इस बयान को सही बताया है. जबकि 66% लोगों ने सीएम के बयान को बयान को पूरी तरह से गलत करार दिया है. वहीं 6% लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस सवाल का कोई साफ जवाब नहीं दिया है.


80% आबादी मुस्लिम


नूंह को ही कभी मेवात जिले के नाम से जाना जाता था, लेकिन 2016 में इसका नाम बदल दिया गया. नूंह जिला लगभग 1900 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है. गुरुग्राम (गुड़गांव) से सटे होने के बावजूद नूंह काफी पिछड़ा हुआ माना जाता है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां की आबादी 10.89 लाख है. इस आबादी में 80 फीसदी मुस्लिम है. 20 फीसदी आबादी हिंदू है. इतना ही नहीं, ये कितना पिछड़ा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां की साक्षरता दर 55 फीसदी भी नहीं है. पुरुष और महिलाओं की साक्षरता दर में दोगुना अंतर है. पुरुषों की साक्षरता दर जहां 70 फीसदी है तो वहीं महिलाओं की 37 फीसदी भी नहीं है.



यह भी पढ़ें: Amrit Bharat Station Scheme: चंडीगढ़ समेत पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों का होगा कालाकल्प, PM Modi आज वर्चुअली देंगे बड़ी सौगात