Haryana News: हरियाणा में कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कहा कि हरियाणा प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह समाप्त हो चुका हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वयं कहते हैं कि हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दे सकते. हिसार में एक ठेकेदार को बुरी तरह पीटा गया. कुछ दिन पहले पानीपत में महिलाओं के साथ दरिंदगी हुई. सरकार के मंत्री पर भी यौन शोषण का मुकदमा चल रहा है.
‘आम जनता का पुलिस-प्रशासन से उठा भरोसा’ डॉ. सुशील गुप्ता ने आगे लिखा कि जिस सरकार के मंत्री स्वयं महिला यौन शोषण अपराध में लिप्त हों, उस प्रदेश में महिलाएं कैसे सुरक्षित महसूस कर सकती है. व्यापारी वर्ग को निरंतर अपराधियों द्वारा धमकाया जा रहा है, फिरौती मांगी जाती है. कल रेवाड़ी में एक होटल व्यापारी पर जानलेवा हमला हुआ और बदमाशों ने डेढ़ लाख की फिरौती मांगी. व्यापारियों में डर का माहौल है. सभी व्यापारी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है और आम जनता का पुलिस-प्रशासन पर से भरोसा उठता जा रहा है. हरियाणा सरकार को अपराध कम करने के लिए सबसे पहले यौन शोषण के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को मंत्रीपद से बर्खास्त करना चाहिए और सबके लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना चाहिए.
‘बेटी बचाओगे तभी तो बेटी पढ़ा पाओगे खट्टर साहब’वहीं आपको बता दें कि दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढ़ाडा ने भी खट्टर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बनाने के बाद अब महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भी नंबर वन बनाने पर तुली है. बेटी बचाओगे तभी तो बेटी पढा पाओगे खट्टर साहब’ वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा बेरोजगारी की तरह क्राइम में भी नंबर वन होगा.