Amarinder Singh Raja Warring on Congress: पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आम आदमी पार्टी के भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह पंजाबी बोलता है. बठिंडा मॉल रोड शॉपकीपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष की हाल ही में उनकी दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रदेश में शांति कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. पीड़ित परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. पंजाब मांगे जवाब.

‘पंजाब चैन की नींद कब सो सकेगा’वहीं कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि पंजाब बोलता है. हर दिन गोलियों की आवाजें आ रही हैं और ये सब करने वाले लोग घूम रहे हैं. पंजाब में आज यह दूसरी घटना है. पंजाब जवाब चाहता है कि यह सब कब रुकेगा और पंजाब चैन की नींद सो सकेगा.

माल रोड एसोसिएशन के प्रधान पर तोबड़तोड़ फायरिंगआपको बता दें कि शनिवार शाम को बठिंडा में माल रोड एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला शाम करीब 5 बजे अपनी दुकान के बाहर बैठे थे. इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उनपर तोबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घायल अवस्था में प्रधान हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया. 

इससे इलाज के दौरान बठिंडा में प्रधान हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला की मौत हो गई. पुलिस ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज लेकर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है. हमलावरों ने प्रधान पर पांच-छह राउंड फायर किए. फायरिंग की सूचना पर एसपी सिटी नरिंदर सिंह सहित कोतवाली 1-2 की टीमें मौके पर पहुंची. एसपी सिटी ने मामले की जांच के आदेश दिए है.

यह भी पढ़ें: Haryana DA Increment: दिवाली से पहले सफाई कर्मचारियों को खट्टर सरकार का गिफ्ट, मासिक वेतन में कर दी इतनी बढ़ोतरी