Kulwant Singh Net Worth: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 48,000 करोड़ रुपये के पर्ल एग्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PACL) के कथित स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है. इसके तहत मंगलवार (15 अप्रैल) को राजस्थान में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ-साथ पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक कुलवंत सिंह के परिसरों पर भी छापेमारी की गई.

ईडी ने पंजाब के मोहाली में कुलवंत सिंह के परिसरों समेत करीब 15 जगहों पर तलाशी ली है. इस दौरान छापेमारी वाली जगहों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की सुरक्षा टीम भी तैनात की गई थी. 

पंजाब के सबसे अमीर विधायक हैं कुलवंत सिंहपीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 63 वर्षीय कुलवंत सिंह जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड (JLPL) नाम की एक रियल एस्टेट कंपनी के प्रवर्तक हैं. वे पंजाब के सबसे अमीर विधायक हैं और उनकी संपत्ति कथित तौर पर 1,000 करोड़ रुपये है. 

साल 2015 से जारी हैं जांचइस मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच साल 2015 में शुरू हुई थी. आरोप है कि पीएसीएल इंडिया लिमिटेड, पीजीएफ लिमिटेड, पीएसीएल के दिवंगत प्रवर्तक निर्मल सिंह भंगू और अन्य ने अपने निवेशकों को धोखा देने के लिए फ्रॉड इन्वेस्टमेंट योजनाएं चलाई थीं. इस मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. 

ईडी के अनुसार, इन योजनाओं के जरिए पीएसीएल और उसके निदेशकों ने इन्वेस्टर्स को लगभग 48,000 करोड़ रुपये का 'धोखा' दिया है. 

निर्मल सिंह भंगू की पिछले साल हुई थी मौतईडी ने इस मामले में मार्च में निर्मल सिंह भंगू की बेटी बरिंदर कौर, उनके पति हरसतिंदर पाल सिंह हेयर और उसके 'करीबी सहयोगी' मनोज कुमार के खिलाफ छापेमारी की थी. इन छापेमारी से पहले एजेंसी ने हेयर को गिरफ्तार किया था. भंगू की पिछले साल अगस्त में मौत हो गई थी. 

एजेंसी ने ऑस्ट्रेलिया में 462 करोड़ रुपये की दो अचल संपत्तियों सहित 706 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है और पीएसीएल, भंगू और अन्य के खिलाफ दो आरोपपत्र दायर किए हैं. 

यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस के सामने पेश हुए प्रताप सिंह बाजवा, बमों के सोर्स का नहीं किया खुलासा, कांग्रेस ने क्या कहा?