Punjab News: पंजाब के मुक्तसर में एक कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी की बहन ममता रानी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा गांव दोदा के पास हुआ. बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब ममता रानी और अन्य लोग जलालाबाद के गांव मोहलवी वाला से बठिंडा जा रहे थे.
बठिंडा जाने के दौरान मुक्तसर में दोदा गांव के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में ममता रानी की मौके पर ही मौत हो गई. ममता रानी मोहलवी वाला गांव के सरपंच अमरिक सिंह की पत्नी थीं.
मुक्तसर हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
मुक्तसर में सड़क हादसे में घायल हुए तीन लोगों में दो महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों को मुक्तसर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ममता रानी अपने पिता से मिलने बठिंडा के अस्पताल जा रही थीं, जहां उनके पिता का इलाज चल रहा है. ममता रानी ढाणी मोहरी राम के सरपंच सुधीर कंबोज की भी बहन थीं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी अपना कार्यक्रम रोककर तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.