Punjab News: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पंजाब की जनता को बड़ा तोहफा देने वाली है. आज से पंजाब में घर- घर मुफ्त राशन स्कीम शुरुआत होने वाली है. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना से इस योजना की शुरुआत करने वाले है. जिसके लिए खन्ना में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसे AAP की महारैली का नाम दिया गया है. 


लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल की तीसरी रैली
लोकसभा चुनाव से पहले आज पंजाब में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल तीसरी रैली करने वाले है. इससे पहले  होशियारपुर और संगरूर में भी केजरीवाल की रैलियां हो चुकी है. खन्ना में आज हो रही रैली को भी काफी अहम माना जा रहा है.


24 लाख 49 हजार लोगों को मिलेगा फायदा
'घर-घर राशन' योजना के पहले चरण में 24 लाख 49 हजार लोगों को इसका फायदा मिलेगा. इन लोगों को हर महीने राशन दिया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में आटा, दाल योजना के लाभार्थी भी इस स्कीम के दायरे में आ सकते है.


‘घर- घर मुफ्त राशन योजना की गाड़ियों को दिखाई जाएगी हरी झंडी’
खन्ना रैली से पहले सीएम भगवंत मान फतेहगढ़ साहिब के हलका अमलोह के गांव सलाना में जाएंगे जहां वे घर-घर जाकर राशन देने की योजना की रस्मी शुरुआत करेंगे. वहीं खन्ना की राहौण मंडी में होने वाले कार्यक्रम में करीब 25 गाड़ियां राशन डिलीवरी की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. 


रैली में केंद्र सरकार पर निशाना साध सकते है AAP सुप्रीमो
लुधियाना जिले के खन्ना में हो रही रैली में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल खुद को दिए जा रहे ED और दिल्ली पुलिस के नोटिस को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोल सकते है. आम आदमी पार्टी ने इस रैली को महारैली का नाम दिया है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Budget 2024: भूपेंद्र हुड्डा के अविश्वास प्रस्ताव के एलान पर CM खट्टर की चेतावनी, बोले- ‘अगर ऐसा करेंगे तो...’