Haryana News: चंडीगढ़ को लेकर ना सिर्फ पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद छिड़ा हुआ है, बल्कि इन दोनों राज्यों के नेताओं के बीच भी अपनी पार्टी के स्टैंड को लेकर सहमति नज़र नहीं आ रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने विधानसभा में चंडीगढ़ पर दावे को लेकर प्रस्ताव पास किया है. लेकिन अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने चंडीगढ़ को दो हिस्सों में बांटने की मांग की है. सुशील गुप्ता ने साथ में कहा कि केंद्र सरकार दोनों राज्य को 20-20 हजार करोड़ रुपये दे ताकि नई राजधानी बनाई जा सकें.

Continues below advertisement

गुप्ता ने कहा कि विधानसभा में पास हुए प्रस्ताव से कोई रास्ता निकलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा, ''विधानसभा में प्रस्ताव पास करने से क्या होगा. विशेष सत्र बुलाने की क्या जरूरत थी. राज्य सरकारों को केंद्र के पास जाना चाहिए. चंडीगढ़ का आधा आधा हिस्सा मांगा जाए और साथ में 20 हजार करोड़ रुपये की मांग होनी चाहिए.''

सुशील गुप्ता ने हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया. गुप्ता ने कहा कि 2025 में जब दोनों ही राज्यों में आप की सरकार होगी तब एसवाईएल से जुड़े मुद्दे का हल भी कर दिया जाएगा.''

Continues below advertisement

हरियाणा पर आप की नज़र

गुप्ता ने कहा, ''मौजूदा सरकार का मकसद एसवाईएल के मुद्दे को सुलझाना नहीं है. यह मुद्दे पर राजनीति की जा रही है. अगर दोनों राज्यों की सरकार साथ आती है तो यह मुद्दा हल हो सकता है. लेकिन सीएम खट्टर ऐसा नहीं करने वाले हैं.''

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी ने मिशन हरियाणा शुरू कर दिया है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी की कोशिश खुद को बीजेपी और कांग्रेस के विकल्प के तौर पर पेश करने की है.

Bhagwant Mann की सरकार ने किसानों की मांगों को स्वीकार किया, बीकेयू उगराहां ने खत्म किया अपना आंदोलन