Haryana News: 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी एक बार फिर जीत की रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरने वाली है. 2019 के लोकसभा चुनावों में 303 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनावों में और बड़ी जीत हासिल करने के लिए प्लान बना रही है. वो किसी भी मोर्चे पर कमजोर नहीं पड़ना चाहती. इसके लिए बीजेपी केवल चुनाव जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव खेलना चाहती है. जिसको लेकर वर्तमान में बीजेपी के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है. ये रिपोर्ट कार्ड ही तय करेगा की आगामी चुनावों में उस मौजूदा सांसद को टिकट मिल पाएगी या नहीं. बीजेपी फिर से चुनाव जीत सकने वाले सांसदों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटी है. 


5 सांसदों का कट सकता है टिकट


सूत्रों की मानें तो हरियाणा में बीजेपी इस बार 5 सीटों पर उम्मीदवार बदलने की तैयारी कर रही है. हालांकि किन सांसदों पर ये गाज गिरने वाली है, इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसको लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी. पार्टी सूत्रों की माने तो कुछ सांसदों का टिकट उम्र के फैक्टर की वजह से काटा जा रहा है लेकिन ज्यादातर सांसद ऐसे हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहे हैं. पार्टी की नजर ऐसे सांसदों पर भी बनी हुई है जो 2014 और 2019 में एक ही सीट से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं. 


टिकट बचाने के लिए भाग दौड़ शुरू


पार्टी सूत्रों की माने तो कुछ सांसदों ने तो पार्टी आलाकमान का रुख भांपकर आला नेताओं तक दौड़ लगाना शुरू कर दिया है तो वहीं कई सांसद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर टिकट बचाने की कोशिश में लग गए हैं. 


बीजेपी ने पहले ही दी थी हिदायत


आपको बता दें कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने इसी वर्ष 30 मई से 30 जून तक देशभर में एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया था, जिसमें पार्टी के सभी सांसदों को जुट जाने को कहा गया था. पार्टी के कई सांसदों ने इस कार्यक्रम में पूरे मन से भाग नहीं लिया, जिसकी वजह से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को वर्चुअली बैठक कर उन सांसदों को फटकार भी लगाई थी. यहां तक कि पीएम मोदी भी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कई बार सांसदों को फटकार लगाते हुए यह कह चुके हैं कि या तो वो अपना रवैया बदलें या फिर बदले जाने के लिए तैयार रहें. पिछले कुछ महीनों के दौरान देश भर में पार्टी संगठन द्वारा टिफिन बैठक सहित, कई अन्य महत्वपूर्ण अभियान चलाए गए, उसमें भी कई सांसद पार्टी की उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुटा पाए थे. जिसपर अब पार्टी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. 


यह भी पढ़ें: Harjot Singh Bains Health: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे पंजाब के शिक्षा मंत्री को सांप ने काटा, जानें अब कैसे हैं हालात?