Bambiha Gang News: पंजाब के देवेंद्र बंबीहा गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एक अंतर्राज्यीय अवैध हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने गगनदीप सिंह (उम्र 25) और बलजीत सिंह (उम्र 22) के पास से चार गोलियों के साथ 32 कैलिबर की पांच सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौलें बरामद की हैं, जो पंजाब में बंबीहा गिरोह के सदस्यों को सप्लाई करने के लिए थीं.


कनाडा के गैंगस्टर अर्शदीप और बंबीहा गिरोह के यूएई के संचालकों के निर्देश पर गगनदीप ने मध्य प्रदेश के खरगोन से अवैध हथियार खरीदे थे. बंबीहा गिरोह की लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के साथ भयंकर प्रतिद्वंद्विता है, जिसकी वजह से पंजाब और अन्य राज्यों में गैंगवार में उनके कई सहयोगी मारे गए.


गैंगस्टर को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) आलोक कुमार के मुताबिक उन्हें विशिष्ट सूचना मिली थी कि बंबीहा गिरोह के सदस्य गगनदीप ने खरगोन से पिस्तौल की एक खेप खरीदी थी और वह दिल्ली के रास्ते पंजाब जा रहा था. वह सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे के बीच द्वारका-पालम रोड पर पालम में बस स्टैंड के पास उससे मिलने वाला था. डीसीपी ने कहा, 'खुफिया जानकारी के आधार पर बस स्टैंड के पास जाल बिछाया गया और गगनदीप को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया.' उन्होंने आगे कहा, 'गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए गगनदीप के साथ एक पुलिस दल पंजाब भेजा गया था, जिसके बाद मंगलवार सुबह उसके सहयोगी बलजीत सिंह को फगवाड़ा में बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.'


नाभा जेल ब्रेक की साजिश का हिस्सा है आरोपी
पुलिस को यह भी पता चला है कि गगनदीप विक्की गोंदर के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था. गोंदर ने तत्कालीन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के प्रमुख हरमिंदर सिंह के साथ मिलकर 2016 में कुख्यात नाभा जेल ब्रेक की साजिश रची थी और उसे अंजाम दिया था. अत्याधुनिक हथियारों से लैस उनके साथियों ने जेल के सुरक्षा कर्मचारियों पर हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग की, उनके हथियार लूट लिए और गोंदर, केएलएफ के गुर्गो हरविंदर और कश्मीरा सिंह सहित अपने छह सहयोगियों को जेल से रिहा कर दिया और फरार हो गए. इसके बाद गोंडर की हत्या भी कर दी गई.


ये भी पढ़ें: MCD News: HC की सख्ती पर MCD का एक्शन, कर्मचारियों को किया दिसंबर तक के वेतन और पेंशन का भुगतान