Kedarnath Helicopter Crash News: उत्तराखंड में रविवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले जयपुर निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान 15 साल से अधिक समय तक भारतीय सेना में सेवारत रहे और उन्हें विभिन्न भूभागों में उड़ान मिशन का व्यापक अनुभव था. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी.

हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत सात लोगों की मौत

जयपुर के शास्त्री नगर के रहने वाले चौहान (37) अक्टूबर 2024 से ‘आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ पायलट के रूप में काम कर रहे थे. चौहान की मौत की जानकारी उनके पिता गोविंद सिंह को दी गई. वह रविवार सुबह उत्तराखंड के गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए बेल 407 हेलीकॉप्टर के कैप्टन थे. इस दुर्घटना में उनके अलावा छह और लोगों की मौत हो गई. चौहान के पिता गोविंद सिंह ने कहा, 'मुझे उनके सहयोगी से दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली.' 

राजवीर की पत्नी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर

सिंह ने कहा कि राजवीर की पत्नी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. उन्होंने कहा, 'राजवीर की पत्नी ने चार महीने पहले जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था.' चौहान के ‘लिंक्डइन’ प्रोफाइल के अनुसार भारतीय सेना में काम करने के कारण उन्हें विभिन्न इलाकों में उड़ान मिशन, हवाई संचालन की देखरेख का व्यापक अनुभव था और वह विभिन्न प्रकार के हेलीकॉप्टर और उनके रखरखाव में प्रशिक्षित थे.

उनके निधन की खबर मिलते ही चौहान के रिश्तेदार और मित्र परिवार को सांत्वना देने के लिए शास्त्री नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचने लगे. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है. राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, राज्यपाल ने ईश्वर से राजस्थान के पायलट तथा अन्य श्रद्धालुओं की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई राजस्थान के पायलट तथा अन्य श्रद्धालुओं की जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है. बाबा केदार दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’’

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, केदारनाथ के पास हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में जयपुर निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान समेत 7 व्यक्तियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.

ये भी पढ़ें-

4 दिन, 4 बड़े हादसे... अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद आज उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसा और महाराष्ट्र में गिरा पुल