Petrol Diesel Price Hike: तेल कंपनियों (Oil Companies) ने आज के पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए है लेकिन आज भी तेल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. वहीं अब देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और कहा जा रहा है कि 10 तारीख को चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने की पूरी संभावना है. गौरतलब है कि पिछले चार महीने से तेल के दाम में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है.

कब से नहीं बढ़े हैं तेल के दाम

ऐसा पहली बार हुआ है कि देश में पिछले चार महीन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन तेल की कीमत में कोई खास बढ़ोतरी नहीं की गई है. दरअसल पिछले साल 3 नवंबर को केंद्र सरकार ने एक्साइज़ ड्यूटी घटाकर तेल की कीमत कम कर दी थी. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी. इसके बाद दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमत कम कर दी थी. तब से लेकर अब तक ईंधन की कीमत में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं किया गया है.

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोल-डीजल के बढ़ सकते हैं रेट

वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना इसलिए भी तय माना जा रहा है क्योंकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल चली गई हैं. दरअसल यह रेट जुलाई 2008 के बाद सबसे अधिक है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के संभावना के बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि तेल को UPA की सरकार ने डिरेगुलेट किया था और अगर आप डिरेगुलेट करेंगे तो उसमें Freight Charges भी जुड़ते हैं. हरदीप पुरी ने कहा, ''यह कहना कि चुनाव के कारण हमने कीमतें नहीं बढ़ाई थी. यह कहना ग़लत होगा. तेल की कीमतों को लेकर कंपनियों को तय करना है क्योंकि उन्हें भी बाज़ार में बने रहना है. तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के अनुसार तय होती है.''

Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, यहां करें चेक

कितना महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

वहीं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुमान के मुताबिक पेट्रोल-डीजल 15 से 20 रुपये महंगा हो सकता है. हालांकि ये बढ़ोतरी एक बार में नहीं होगी. यानी हर रोज कीमत में कुछ ना कुछ इजाफा किया जाएगा. यानी एक-दो दिन बाद कभी भी पेट्रोल डीजल के कीमतों में इजाफे का सिलसिला शुरू हो सकता है. सरकारी तेल कंपनियों बस सरकार के इशारे का इंतजार कर रही हैं. सिग्नल मिलते ही पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम में होगा बदलाव, जानें- बारिश को लेकर क्या है अनुमान