लखनऊ: केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर देशवासियों को तोहफा दिया है. सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर दस रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है. वहीं इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी वैट में कटौती की घोषणा कर दी है. यूपी सरकार ने वैट में पेट्रोल पर सात रूपये और डीजल पर दो रूपये की कटौती की है. यूपी के अलावा कई बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए गए हैं.

12 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजलउत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी क्रमश: पांच रुपये और दस रुपये की कटौती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर सात रूपये की और डीजल पर दो रूपये की वैट में कटौती की है. इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही 12-12 रूपये सस्ता हो जाएगा.

सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभारइससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है. यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है. सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार.'

आम जनता को मिलेगी राहतदिवाली की पूर्व संध्या पर की गई इस घोषणा से फ्यूल की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी. एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आज से प्रभाव में आएगी.

ये भी पढ़ें

Petrol Diesel Price: सरकार ने घटाया पेट्रोल और डीजल पर टैक्स, जानिए किस राज्य में कितना सस्ता मिलेगा तेल

Petrol Diesel Price Drop: मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में की कमी, अब राज्य सरकारें क्या घटायेंगी VAT?