जम्मू: भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने के मक़सद से इस साल पाकिस्तान ने अब तक रिकॉर्ड तोड़ संख्या में सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन किया. युद्धविराम उल्लंघनों की आड़ में पाकिस्तान ने लॉन्चिंग पैड्स से आतंकियों को सीमा से सटे अपने बॉर्डर आउट पोस्ट्स पर शिफ्ट कर दिया है.
पाकिस्तान ने बनाए बॉर्डर आउट पोस्ट और ऑब्जर्वेटरी टावर जम्मू में पाकिस्तान से सटी 486 किलोमीटर की सीमा में 202 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है जबकि 284 किलोमीटर की लाइन ऑफ़ कंट्रोल है. पाकिस्तान ने इस पूरी सीमा पर हुई तारबंदी से कुछ ही मीटर की दूरी पर अपने बॉर्डर आउट पोस्ट और ऑब्जर्वेटरी टावर बनाए हैं. पाकिस्तानी सीमा में यह बॉर्डर आउट पोस्ट करीब आधे किलोमीटर की दूरी और ऑब्जर्वेटरी पोस्ट एक किलोमीटर की दूरी पर होते हैं.
खुफिया एजेंसियों की मानें तो पाकिस्तान ने अब आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स में घुसपैठ के लिए तैयार खड़े अपने प्रशिक्षित आतंकियों को इन्ही बॉर्डर आउट पोस्ट्स और ऑब्जर्वेटरी पोस्ट्स पर शिफ्ट किया है ताकि युद्धविराम उल्लंघन की स्थिति में इन्हे कम समय में भारतीय सीमा में धकेला जा सके.
आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए फायरिंग करता है पाकिस्तान पाकिस्तान की कोशिश है कि सीमा पर गोलीबारी कर सुरक्षाबलों की फायरिंग में उलझा कर रखे और मौके का लाभ उठा कर आतंकियों की घुसपैठ करवा सके. इस नापाक कोशिश को आजम देने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पाकिस्तानी लॉन्चिंग पैड्स से अपने आतंकियों को सीमा से सटे इन बॉर्डर आउट पोस्ट्स और टावरो पर शिफ्ट किया है ताकि कम से कम समय में इन आतंकियों को सीमा पार करवाई जा सके.
जम्मू में सुरक्षा मामलों के जानकार ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) अनिल गुप्ता मानते हैं कि पाकिस्तान सीमा पर बने अपने बॉर्डर आउट पोस्ट्स और ऑब्जर्वेटरी पोस्ट्स को फाइनल लॉन्चिंग पैड्स की तरह इस्तेमाल करता है. उनका दावा है कि पाकिस्तान लॉन्चिंग पैड्स पर आतंकियों को तभी रखता है जब यह आतंकी घुसपैठ नहीं कर पा रहे हों.
पाकिस्तान की हर हरकत पर नज़र रखने के लिए आधुनिक उपकरणों का सहारा ले रहे हैं सुरक्षाबल अनिल गुप्ता के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत की निगरानी से बचने के लिए सीमा पर ऊंचे पेड़ ऊगा रखे हैं और कई जगह पर मिटटी के बंद बना रखे हैं ताकि उनके पोस्ट्स की निगरानी न हो सके. उनका दावा है कि पाकिस्तान इन पेड़ों और बंद का सहारा लेकर आतंकियों को अपने बॉर्डर आउट पोस्ट्स में छिपा लेता है लेकिन भारतीय जवान भी पाकिस्तान की हर हरकत पर नज़र रखे रहते हैं और कोई असामान्य हरकत होने पर उस आउट पोस्ट में आतंकियों के होने का पता लगता है. सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की इस नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षाबल पाकिस्तान की हर हरकत पर नज़र रखने के लिए न केवल अपने जवानों का बल्कि आधुनिक उपकरणों का भी सहारा ले रहे हैं.
जम्मू में कोरोना टेस्ट के लिए फीस तय, निजी लैब में 2400 रुपये में होगी जांच जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने मांगी नए टर्मिनल निर्माण की स्टेटस रिपोर्ट