Nitish Kumar Son Nishant Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार रविवार (29 जूम) को बख्तियारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यह कार्यक्रम बख्तियारपुर में विकसित रिवरफ्रंट, सीढ़ी घाट और पार्क के उद्घाटन को लेकर आयोजित किया गया था.

इस मौके पर निशांत कुमार ने अपने पैतृक स्थान से जुड़ी भावनाएं साझा करते हुए कहा, 'बख्तियारपुर मेरा घर है, मेरे पिता और दादा-दादी का घर है. मैं यहीं पला-बढ़ा हूं, बचपन की बहुत सी यादें इसी जगह से जुड़ी हैं.'

गंगा नदी को पुनर्जीवित करने की सराहना

निशांत कुमार ने अपने पिता नीतीश कुमार की पहल की सराहना करते हुए बताया कि बख्तियारपुर से लेकर खांसोरपुर और दादौर तक गंगा नदी की ड्रेजिंग कराई गई है. उन्होंने कहा कि यह काम सिर्फ तकनीकी विकास नहीं, बल्कि एक संवेदनशील और सांस्कृतिक पुनर्जीवन का भी काम है. नदी की सफाई और उसकी धारा को फिर से सक्रिय बनाना एक बड़ी उपलब्धि है.

स्थानीय विकास को मिलेगी रफ्तार

रिवरफ्रंट, घाट और पार्क के निर्माण से स्थानीय निवासियों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. धार्मिक अनुष्ठानों, सामाजिक आयोजनों और पर्यटन के लिहाज से यह क्षेत्र अब और अधिक उपयोगी और आकर्षक बन गया है. निशांत ने कहा कि 'आज जो कुछ भी बना है, वो सिर्फ कंक्रीट का ढांचा नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव का प्रतीक है.'

यह उद्घाटन कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समग्र नदी विकास योजना’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य न केवल गंगा जैसी नदियों की धारा को पुनर्जीवित करना है बल्कि स्थानीय रोजगार, धार्मिक पर्यटन और पारिवारिक विरासत को भी संजीवनी देना है.

स्थानीय लोगों ने जताया आभार

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने इस परियोजना के लिए सरकार का आभार जताया. निशांत कुमार ने आम लोगों से बातचीत भी की और पार्क तथा घाट का निरीक्षण करते हुए कहा कि वे समय-समय पर यहां आते रहेंगे.