MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बाजी मार ली. बीएसपी ने उत्तर प्रदेश से सटे विधानसभा क्षेत्रों में 7 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. खास बात यह है कि दलित वर्ग की राजनीति करने वाली बीएसपी ने पहली सूची में दलित वर्ग की ही अनदेखी कर डाली है. पहली सूची में महज एक अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति को ही इसमें स्थान दिया गया है.
बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा की सात विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इनमें चंबल से एक, बुंदेलखंडे से दो और विंध्य क्षेत्र की चार सीटें शामलि हैं. उम्मीदवारों लिस्ट में एक दलित वर्ग से, तीन ब्राह्मण, दो पटेल और एक ठाकुर शामिल हैं.
ये होंगे बीएसपी के उम्मीदवार
बीएसपी ने जिन सात जनप्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया है, उनमें रीवा जिले की सिरमौर सीट से पुलिस विभाग से रिटायर डीएसपी विष्णुदेव पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा सीट से पंकज सिंह पटेल पर विश्वास जताया है. सतना जिले की रैगांव सीट से देवराज अहिरवार, खजुराहो की राजनगर विधानसभा सीट रामराजा पाठक, निवाड़ी विधानसभा सीट से अवधेश प्रताप सिंह राठौर, मुरैना जिले की दिमनी सीट से बलवीर सिंह डंडौतिया और सतना जिले की रामपुर बघेलान सीट से रिटायर्ड तहसीलदार मणिराज सिंह पटेल प्रत्याशी बनाए गए हैं.
विधायक रामबाई की अनदेखी
बीएसपी द्वारा घोषित किए गए सात उम्मीदवारों में खास बात यह है कि मौजूदा बीएसपी विधायक रामबाई को फिलहाल उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. बता दें कि बीएसी के टिकट पर 2018 के विधानसभ चुनाव में दमोह की पथरिया सीट से रामबाई सिंह परिहार और भिंड से संजीव सिंह कुशवाह विधायक बने थे.
ये भी पढ़ें: MP News: महाराष्ट्र से आए टमाटर ने इंदौर में कीमतें 25 फीसदी हुईं कम, जानें आज का क्या है रेट